CBSE 10th 12th Board Exam 2026 Time Table : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2025-2026 कीबोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। ऐसे में इस बार परीक्षा 17 फरवरी से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुरू की जा रही है। खास बात यह है कि बोर्ड द्वारा ऐसा पहली बार हुआ है की परीक्षा से लगभग 110 दिन पहले ही टाइम टेबल जारी कर दिया है।
अब छात्र छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी कक्षा और विषय के अनुसार टाइम टेबल देख सकते हैं और डाउनलोड कर इसे सुरक्षित रख सकते हैं। बोर्ड द्वारा यह विशेष कदम परीक्षा को पारदर्शी और छात्र हित की नीति को देखते हुए लिया गया है जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में और अधिक समय मिल सके।
CBSE 10th 12th Board Exam 2026 Time Table
सीबीएसई ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की पूरी डेट शीट जारी कर दी है। और नई जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से लेकर 10 मार्च 2026 तक आयोजित होगी। जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित कराई जाएगी। गुड नाइट अब यह स्पष्ट कर दिया है की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे या 1:30 तक विषय अनुसार निर्धारित की जाएगी।
45 लाख विद्यार्थी इस बार होंगे परीक्षा में शामिल
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 टाइम टेबल में इस बार भारत समेत 26 देश के करीब 45 लाख विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं। बोर्ड द्वारा यह बताया गया है कि 204 विषयों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही है इसके साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा मूल्यांकन व रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अब और भी समय से पहले तेज कर दी जाएगी ताकि परिणाम समय पर घोषित हो पाएं।
पहली बार परीक्षा से 110 दिन पहले जारी हुई डेटशीट
सीबीएसई ने इस बार नया रिकॉर्ड बना दिया है क्योंकि परीक्षा से लगभग 110 दिन पहले ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2026 जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार बताते चलें की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए यह बताया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है। ऐसे में कक्षा नवमी और 11वीं की रजिस्ट्रेशन प्राप्त डाटा के आधार पर तैयारी किया गया यह टाइम टेबल को पहले से बेहतर तैयार कर आप अपनी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे। बोर्ड द्वारा आया है बड़ा फैसला परीक्षा को सक्रिय और पारदर्शिता के साथ आयोजित करने की दिशा में लिया गया है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 टाइम टेबल डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके तुरंत बाद होम पेज पर दिए विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा
- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2026 लिंक पर क्लिक करें
- अब अपनी कक्षा का चयन कर पीडीएफ डाउनलोड करें
- अब पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंट करवा ले एवं इसके बाद अच्छे से तैयारी करें।