Land Registry New Rule 2025: 120 साल पुराना कानून किया खत्म, अब ऎसे होगी जमीन की रेजिस्ट्री

Land Registry New Rule 2025 : हमारे देश में संपत्ति रजिस्ट्री की प्रक्रिया अब बड़ी बदलाव के साथ आगे बढ़ रही है। ऐसे में भारत सरकार ने 1905 के 120 साल पुरानी कानून को हटाकर नए नियम लाने की तैयारी कर ली है। जिसमें जमीन और मकान से जुड़े रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्री को मॉडर्न तरीके के साथ पूरी तरह से डिजिटल बना दिया गया है। यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन के तहत लिया गया है जिससे अब सभी घर बैठे रजिस्ट्री कर पाएंगे।

सभी नागरिकों और जमीन रजिस्ट्री संबंधित लोगों की जानकारी के लिए बताते चलें कि इस नए कानून के लागू होने के बाद लोग अपनी सुविधा अनुसार घर बैठे रजिस्ट्री कर पाएंगे जिससे सरकारी दफ्तर में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है इससे रजिस्ट्री में लगने वाले समय और भ्रष्टाचार दोनों में ही काफी अधिक कमी आएगी जिससे देश में काफी अच्छी ग्रोथ होगी। यदि आप भी पूरी रजिस्ट्री की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Land Registry New Rule 2025

हमारे भारत देश कि केंद्र सरकार ने भूमि संसाधन विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन बिल 2025 जारी करते हुए अब यह साफ कर दिया है कि पूरे देश की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी बनाने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में 1 अक्टूबर 2025 से पुराने नियमों को हटाकर अपने नियमों को लागू किया जा रहा है जिससे नागरिक अपने दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे और इस सिग्नेचर के माध्यम से रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया कर पाएंगे।

120 साल पुराने कानून क्यों खत्म हो रहा है

हमारे देश की रजिस्ट्रेशन एक्ट 1905 के तहत रजिस्ट्री केवल कागजी प्रक्रिया हुआ करती थी लेकिन इससे सभी नागरिकों और लोगों को सरकारी दफ्तर में घंटे का इंतजार और कई दिन का चक्कर काटना पड़ता था और कई बार तो लोगों के साथ धोखाधड़ी किया फर्जी कागज की रजिस्ट्री भी कर दी जाती थी।

इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लैंड रजिस्ट्री रूल 2025 लागू होने के बाद संपत्ति की रजिस्ट्री पूरी तरह से ऑनलाइन सरकारी प्लेटफार्म के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा 1905 में अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून को पूरी तरह से हटाकर नए भूमि रिकॉर्ड को तकनीक के साथ तैयार किया जा रहा है जैसे सभी नागरिकों को डिजिटल रिकॉर्ड बनाने में काफी अधिक मदद होगी।

जमीन रजिस्ट्री की नई आवेदन प्रक्रिया

यदि आप जमीन रजिस्ट्री करना चाहते हैं तो आपको निम्न चरणों से गुजरना होगा।

  1. सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं
  2. इसके बाद अब‌ लॉग-इन बटन पर क्लिक करें
  3. इसके तुरंत बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
  4. आधार नंबर और ओटीपी से वेरीफाई करे
  5. इसके पश्चात जमीन संबंधी ‌जरूरी दस्तावेज‌ अपलोड करें
  6. अब अधिकारी द्वारा ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच की जाएगी
  7. दस्तावेज वेरीफाई होने के बाद बायोमेट्रिक या ए सिगनेचर के माध्यम से रजिस्ट्री को मंजूरी मिलेगी।

Leave a Comment

📞 Call Me WhatsApp Join WhatsApp